OPPOSITION NEWS

ग़ाज़ियाबाद (22 जुलाई 2022)- उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप गाजियाबाद प्रशासन खासतौर से आबकारी विभाग लगातार एक्शन में है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त के आदेश के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनाँक 21.07.2022 को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास देर रात्रि तक चेकिंग की गई। खोड़ा में चेकिंग के दौरान एक हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल वाहन संख्या UP16 CX 7364 पर परिवहन करते हुए 12 बोतल बड वाइजर बियर सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त आकाश पुत्र दिनेश को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली बागपत रोड पर चेकिंग के दौरान हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल वाहन संख्या DL5S BU 9977 पर परिवहन करते हुए 24 बोतल किंगफ़िशर स्ट्रांग बियर के साथ एक अभियुक्त नरेंद्र पुत्र सोहन पाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
#ghaziabadnews #ghaziabadcrime #illegalliquoringhaziabad #illegalwine #illegalliquor #oppositionnews