Ghaziabad Crime गाजियाबाद(1जनवरी 2025) क्राईम ब्रान्च पुलिस ने बुधवार को मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश नामक संस्था के फर्जी अध्यक्ष को क्राईम ब्रान्च पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि यह फर्जी अध्यक्ष अपनी यात्रा कार्यक्रम पुलिस व प्रशासन को भेजकर सरकारी सुविधाएं लेने के साथ ही सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर भी लोगों से रुपये लेता था। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश का अग्रेंजी में नीति आयोग लिखा व उसके ऊपर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट छपे भ्रमण कार्यक्रम के दो फर्जी लैटरपैड ,दो सफेद, लाल व नीले रंग का अर्दली लिखा पीतल का लोगो लगा साफा,उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के दो एडमिट कार्ड, विभिन्न लोगों के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के अंक पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार व ह्यूमन राइट के (logo) पर अध्यक्ष लिखी हुई प्लेट बरामद की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि गत 8 नवम्बर 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद से अनस मलिक अध्यक्ष मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश कार्यालय 608 गोमतीनगर लखनऊ निवासी काँठ रोड नगर पंचायत अगवानपुर पुलिस चौकी के पास मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का जनपद-मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड, गाजियाबाद, नोएडा का दो दिन के दौरे का कार्यक्रम भेजकर पुलिस आयुक्त, जिला गाजियाबाद को इस अनुरोध के साथ भेजा गया था कि अनस को एस्कॉर्ट, यातायात, सुरक्षा वगैराह की व्यवस्था समय से कराई जाए। इस पर अनस मलिक व उसके भेजे गए कार्यक्रम की जाँच थाना कवि नगर ने की । इस बारे में जांच करने पर पता चला कि अनस मलिक नाम का कोई व्यक्ति मानव अधिकार न्याय आयोग व नीति आयोग उत्तर प्रदेश में नही है और लैटरपैड में दौरों के दौरान स्टॉफ कार चालक, निजी सचिव व पीएसओ के बारे लिखा है। ना तो कोई ऐसा स्टाफ है और न ही कोई सरकारी वाहन अनस मलिक को दिया गया है। उसने अपने लैटरपैड पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट, नीति आयोग व अध्यक्ष मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश का फर्जी लैटरपैड से असली के रूप मे इस्तेमाल करके अपने निजी स्वार्थ व धोखाधडी के उद्देश्य से इस प्रकार के स्कॉर्ट / सुरक्षा माँगी जाती रही है। वह अपने आप को उच्च पद पर आसीन बताते हुए धोखाधडी कर अनुचित लाभ लेता है और अपने चारों तरफ पुलिस आदि की सुरक्षा लेकर लोगो को यह दिखाता है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च पद रखता है। इस पर उसके विरूद्ध थाना कविनगर पर मामला पंजीकृत किया गया है। क्राईम ब्रान्च पुलिस व थाना कविनगर पुलिस ने अनस मलिक को थाना कविनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।