Breaking News

Ghaziabad crime अन्तर्राजीय शराब तस्कर गिरोह का सरगना आया क्राइम ब्रांच के हाथ

Ghaziabad crime गाजियाबाद(21 दिसंबर 2024) अवैध शराब तस्करी के ख़िलाफ़ जारी मुहिम मे क्राईम ब्रान्च पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब ने रविवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह फरार  शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जो कि  गिरोह  का मुख्य सरगना है। यह आरोपी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश निर्मित हुई शराब को आईसर कैन्टर में नीचे लोड करके ऊपर खाद, नमक, मुर्गी के दाने वगैरा की बोरियों को उसके ऊपर लाद कर बिहार ले जाता था।

एडीसीपी सच्चिदानन्द के मुताबिक गत  9दिसंबर  को क्राईम ब्रान्च पुलिस ने  चंडीगढ, पंजाब की अवैध अग्रेंजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को अवैध शराब से भरी आईसर कैन्टर के साथ थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद इलाके से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी । जिसमें आईसर कैन्टर में चंडीगढ, पंजाब से स्मगल  कर लाई जा रही दो सौ से ज्यादा  पेटी ईम्पीरियल ब्लू और ओल्ट हैबिट मार्का अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गई थी । जिसमें शराब तस्करी करवाने वाला आरोपी जिसकी शराब थी कैन्टर के साथ आई-20 से चल रहा था मौके से भाग निकला था।

रविवार को  घटना में वाँछित मुख्य शराब तस्कर को थाना मधुबनबापू धाम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह 8वीं पास है। पढाई छोडने के बाद वह खेतीबाडी का काम करने लगा, 4-5 वर्ष पहले वह पडोसी गाँव के रहने वाले एक पहलवान के सम्पर्क मे आया जो बिहार सरकार के अपने राज्य मे शराब की बिक्री बैन किये जाने की वजह से हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब तस्करी करके बिहार सप्लाई करता था। जिसमें उसको काफी फायदा होता था । तब वह लालच के चलते इस पहलवान के साथ अवैध शराब तस्करी का काम करने लगा तथा हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब को तस्करी करके बिहार पहुँचाने लगा। बिहार राज्य मे शराब तस्करी करने के प्रत्येक चक्कर मे जितना भी फायदा होता था। दोनो आधा-आधा बाँट लेते थे तथा ड्राईवर को अलग से 25 हजार रूपये देते थे।  आरोपी पूर्व में गाजियाबाद से अवैध शराब की तस्करी में जेल जा चुका है। उसने बताया कि अवैध शराब के साथ पकडा गया आयसर कैंटर पहलवान ने खरीद रखा है। आरोपी और पहलवान हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की बनी हुई शराब को आईसर कैन्टर में नीचे लोड करके उसके ऊपर खाद, नमक, मुर्गी के दाने इत्यादि की बोरियों को लाद देते है और तिरपाल से ढककर बाँध देते है तथा ड्राईवर अशोक को जो उनका बहुत ही विश्वस्नीय ड्राईवर है को देते है । शराब से लदी गाडी को तस्करी के लिए लेकर चलने से पहले ये लोग अपने-अपने मोबाइल बन्द कर लेते है तथा आरोपी व पहलवान एक छोटी गाडी से आईसर कैन्टर के थोडा आगे या पीछे रहकर बिहार तक जाते है ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *