ghaziabad crime गाजियाबाद(26 फरवरी 2025) बीती रात थाना साहिबाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में दिल्ली एनसीआर के एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ मुठभेढ़ के दौरान गोली लगने से ज़ख़्मी हो गया है। गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोका, मोटरसाइकिल के साथ स्नेचिंग की गई चेन के 10हजार से ज्यादा रुपए बरामद किये हैं।
इस मुठभेढ़ की जानकारी देते हुए एसीपी रजनीश उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस अपराध और अपराधियों के ख़िलाफ़ जारी मुहिम के तहत रेलवे स्टेशन कट के नज़दीक सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। कुछ ही देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार रेलवे अंडर पास की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया । संदिग्ध रुप से रेलवे स्टेशन की तरफ मुड़कर तेजी से जाने लगा। थोड़ी दूर चलकर जल्दबाजी में उसकी बाइक फिसल गई जिस पर बाइक सवार ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया । पुलिस ने आत्मरक्षा व जवाबी कार्यवाही की जिसमे बदमाश के बाए पैर पर गोली लगी। जिससे स्नैचर घायल हो गया। पुलिस ने घायल सवार को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया ।
आरोपी व्यक्ति बंदफाटक थाना लोनी बॉर्डर का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी निवासी नंद नगरी दिल्ली के साथ मिलकर अलग अलग वाहन बदलकर चैन स्नेचिंग व मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता है।