ghaziabad crime गाजियाबाद(5 मार्च 2025) शादी समारोह लूटकांड में वांछित बदमाश को स्वाट टीम ग्रामीण और थाना अंकुर विहार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की चलाई गई गोली से दिल्ली निवासी यह बदमाश का घायल हो गया। इस बदमाश के खिलाफ कई थानों में लगभग दो दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है ।उसके कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल और हजारों रुपए बरामद हुए हैं ।
इस मुठभेढ़ की जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रामीण एसएन त्रिपाठी ने बताया कि घायल बदमाश श्री राम कॉलोनी कच्ची खजूरी दिल्ली का निवासी और बिजनौर का मूल निवासी है। घायल बदमाश जिला गाजियाबाद और दिल्ली से शादी समारोह से की गई लूट चोरी में जेल जा चुका है। जबकि उसके दूसरे साथी कुछ दिन पहले थाना अंकुर विहार थाना से जेल पहुंचे हैं।