Ghaziabad Crimeगाजियाबाद(25 दिसंबर2024) बुधवार को सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के नीयत से केंद्रीय गृह मंत्री के मरने की भ्रामक खबर फैलाने वाले वाले को इन्दिरपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 34 वर्षीय रोहित नाम का यह व्यक्ति जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है। उसने वायरल इन इंडिया नामक फेसबुक से यह झूठी और भ्रामक फैलाई थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी स्वतन्त्र देव सिंह ने कहा कि 24दिसंबर को थाना इन्दिरापुरम पर भारतीय जनता पार्टी के वसुंधरा मंडल के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने इन्दिरपुरम पुलिस को लिखित सूचना द्वारा बताया कि सोशल मीडिया प्लेटर्फाम फेसबुक पर वायरल इन इंडिया नामक फेसबुक पेज एक पोस्ट वायरल हुई है।जिसमें गृह मंत्री, भारत सरकार के मरने की झूठी व भ्रामक खबर फैलायी जा रही है । जिसके बारे में थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए धारा 353(2) बीएनएस व 67 सूचना प्रोधौगिकी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया ।
उन्होंने कहा कि मैनुअल इनपुट, साईबर व सर्विलांस टीम की सहायता से सोशल मीडिया प्लेटर्फाम फेसबुक पर वायरल इन इंडिया नामक फेसबुक पेज पर गृह मंत्री, भारत सरकार की मौत की झूठी खबर फैलाने वाले रोहित को हिंडन बैराज वसुन्धरा थाना इन्दिरापुरम के पास से 170,126,135धाराओं के तहत बीएनएसएस में गिरफ्तार किया है।
रोहित से पूछताछ के दौरान ये बाते सामने आईं हैं कि में आये कि उसने ही सोशल मीडिया प्लेटर्फाम फेसबुक पर वायरल इन इंडिया फेसबुक पेज पर गृह मंत्री, भारत सरकार की मौत के बारे में झूठी व भ्रामक खबर के बारे में पोस्ट किया गया था। अपने फॉलोवर्स बढाने के उद्देश्य से उसने यह सब किया था।