Breaking News

प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस में फूंकी जान-मंहगाई और घोटालों के ख़िलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

ghaziabad congress, protest against, scams high prise, elctricity bill, bjp, governament, congress workers, protesting against bjp, government, ghaziabad, harendra kasana, nasin pathan, nasim khan, congress leaders, priyanka gandhi, ajay kumar lallu confress president u.p, ग़ाज़ियाबाद(7 नवंबर 2019)- उत्तर प्रदेश में लगभग सोई हुई कांग्रेस एक बार फिर खड़ी होने लगी है। महंगाई और घोटालों के खिलाफ गाजियाबाद की सड़कों पर गुरुवार को कांग्रेसी झंडे हाथ में लिए अपने पुराने तेवरों में नज़र आए। दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी जब से उत्तर प्रदेश में जनता से जुड़े मुद्दों पर सवाल खड़े करने लगी हैं तब से कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जोश वापस आने लगा है। उधर सूबे में कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर अजय कुमार लल्लू की रणनीति भी कार्यकर्ताओं को एक जुट करने में मददगार बन रही है। इसी कड़ी में मंहगाई और घोटाले जैसे गंभीर मुद्दों पर कार्यकर्ता सड़क पर उतरने लगे हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा गुरुवार को ग़ाज़ियाबाद मे दिखा। गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरेंद्र कसाना और पूर्व विधान परिषद नेता नसीब पठान ने सड़कों पर कार्यकर्तां में जोश भरते हुए केंद्र और सूबे की सरकार से जवाब तलब किया। इसके अलावा इन नेताओं ने सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ पर्चा वितरण किया। ghaziabad congress, protest against, scams high prise, elctricity bill, bjp, governament, congress workers, protesting against bjp, government, ghaziabad, harendra kasana, nasin pathan, nasim khan, congress leaders, priyanka gandhi, ajay kumar lallu confress president u.p,
इस मौके पर नसीब पठान ने कहा प्रियंका गांधी के जनता के मुद्दों पर सड़क पर उतरने और जनता का समर्थन मिलने के बाद से ही उससे बीजेपी के होश उड़े हुए हैं। गुरुवार को पर्चा वितरण का कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने गाजियाबाद के पुराने बस स्टैंड स्थित जिला कार्यालय से लेकर सब्जी मंडी और बाजार में कारोबारियों और आम जनता को बीजेपी की गलत नीतियों से अवगत कराया। कांग्रेसियों ने महंगाई और बिजली विभाग के घोटालों की जानकारी पर्चा वितरण के माध्यम से जनता को दी। पर्चा वितरण के मौके पर जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना, पूर्व विधान परिषद नेता नसीब पठान, पूर्व महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष नसीम खान जिला, प्रदेश महिला सचिव उमा सोनी, महिला जिलाध्यक्ष माया देवी महिला महानगर अध्यक्ष पूजा चड्ढा प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस सदस्य , प्रदेश कांग्रेस सदस्य प्रेम प्रकाश पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन सिंह,अभय त्यागी राजू कमलेश कुमारी एडवोकेट सविता गौतम पीसीसी सुरेंद्र शर्मा इंटक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता अश्वनी त्यागी एहसान अली मास्टर रिजवान आसिफ सिद्दीकी हुमायूं मिर्जा राकेश त्यागी इमरान इदरीशी शाहिद अब्बासी समीर अली प्रेम कुमार गुप्ता पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

Post source : press release

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *