गाजियाबाद। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज और मुकदमा लिखे जाने से नाराज गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने सोमवार को न्यायिक कार्य बंद कराया। साथ ही जिला न्यायालय गेट पर धरना दिया। बार के अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में हड़ताल करते हुए अधिवक्ताओं पर हुए अत्याचार के विरुद्ध आरोपित जज एवं पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उधर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की पांच सदस्यों कमेटी गाजियाबाद पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रही रही है।
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं ने सदैव न्याय की लड़ाई लड़ी है। ऐसे में गाजियाबाद की घटना को बार के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित समस्त सदस्यों ने गलत ठहराया है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश कैली ने कहा कि अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए बार के सदस्य पूर्णरुप से सजग है।
अधिवक्ताओं ने अपने चैम्बरों से बाहर निकल कर नारेबाजी की। कोर्ट के बाहर पार्किंग स्टैण्ड से मुख्य गेट तक अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।