ghaziabad admin गाजियाबाद(24फरवरी2025) जीडीए और नगर निगम से जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सोमवार को कहा कि अपने पार्कों के ओपन स्पेस की भूमि का वृक्षारोपण के लिए चिन्हाकन करें।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति और जिला पर्यावरण समिति की दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मासिक बैठक हुई।
इस बैठक में प्रभागीय निदेशक ने पीपीटी(पॉवर प्वाइंट प्रज़ेंटेशन) से वृक्षारोपण सत्र 2025-26 के लिए उप्र शासन के आवंटित लक्ष्यों का पेश किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह 1 माह में आवंटित लक्ष्यों के आधार पर बड़े-बड़े स्थलों का भूमि चिन्हांकन कर जीपीएस रीडिंग के साथ किस-किस प्रजाति के पौधें आपके द्वारा रोपित किये जायेंगे, योजना तैयार करने को कहा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के नामित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन सड़कों का चौड़ीकरण अब नहीं होना है, उनके किनारे वृक्षारोपण करायें तथा वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाकर आगामी बैठक में पेश करें। वृक्षारोपण में एनजीओ को भी इस वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल किया जाये।
बैठक से सम्बन्धित एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा के दौरान जनपद गाजियाबद मे ग्रेप 1 के बारे में उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नामित सदस्य ने अवगत कराया कि ग्रेप थर्ड के तहत पारित आदेशों का अनुपालन सख्ती से कराया जा रहा है।