Breaking News

ghaziabad administration नगर निगम की कुशल योजनाओं से शहर हित में बेहतर कार्य जारी

ghaziabad newsगाजियाबाद (30 नवंबर 2022) नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार निर्माण विभाग के कार्यों का जायजा लगातार लिया जा रहा है उसी के आधार पर कार्य की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए नगर आयुक्त को रिपोर्ट पेश की जा रही है  ताकि प्राथमिकता निर्धारित करते हुए सभी निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराया जा सकेl

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार शहर के विकास कार्यों को बनाए रखने के लिए लगातार कार्यवाही जारी है जिस के क्रम में निर्माण कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित करने हेतु बनाई गई कमेटी द्वारा प्रतिदिन निर्माण कार्यों का जायजा रोस्टर के अनुसार किया जा रहा है संबंधित अवर अभियंता वेटिंग से वार्ता करने के उपरांत क्षेत्रीय पार्षद से भी कार्य की प्राथमिकता जानकर कार्य में तेजी लाने का कार्य भी किया जा रहा हैl

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कार्य कुशल योजनाओं के साथ शहर हित में बेहतर कार्य कराए जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में बेहतर कार्यवाही नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार कराई जा रही है जो कि सराहनीय हैl

कूड़ा डलाव घर बनाने वाले माध्यमों को जनभागीदारीता में शामिल करें

गाजियाबाद नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश में प्राप्त हुआ, जिस को बनाए रखने के लिए गाजियाबाद नगर निगम लगातार प्रयासरत दिखाई दे रहा है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शहर के समस्त कूड़ा  डलाव घर समाप्त किए जाने हेतु महापौर आशा शर्मा तथा  नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने  कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश संबंधित को दिए हैं, जिस पर कार्यवाही तेजी से की जा रही है।

जी.वी.पी. (Garbage vulnerable point) के स्थाई विलोपन हेतु नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान तीन विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिसमें स्वास्थ्य निर्माण तथा उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया है,

शहर के 96 कूड़ा डलाव घर को स्थाई रूप से समाप्त करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की तैयारी चल रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर सफाई कराई जाएगी जिसके उपरांत निर्माण विभाग द्वारा सौंदर्य करण का कार्य हेतु बेस तैयार किया जाएगा जिसके उपरांत उद्यान विभाग द्वारा पेड़ पौधों को लगाकर उक्त स्थान से कूड़ा घर विलोपित किया जाएगा जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा उच्च अधिकारियों को भी समय-समय पर शहर भ्रमण के दौरान कूड़ा घर विलोपित कार्यों पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि जिन माध्यमों से कूड़ा डलाव घर बनते हैं उन्हीं माध्यमों को जनभागीदारीता में शामिल करते हुए  जागरूकता अभियान के दौरान स्थाई रूप से समाप्त किए जाएंगे निगम के विभागों की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत उक्त स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा जिसमें माननीय क्षेत्रीय पार्षद, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, एनजीओ संस्थाएं, तथा क्षेत्र के निवासी गण उपस्थित होंगे जिन से वार्ता करते हुए उक्त स्थानों को हमेशा के लिए सुंदर बनाए रखने हेतु चर्चा भी की जाएगी, जनभागीदारीता के प्रयास के बिना किसी भी कार्य योजना का सफल होना मुश्किल है जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा जनभागीदारी बढ़ाने हेतु भी संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया गया है।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सहित अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, निर्माण तथा उद्यान विभाग की टीम उपस्थित रहे विजयनगर ज़ोन तथा वसुंधरा जोन के जी वी वी पॉइंट का जायजा लिया गया।

#nagarnigamjvppolicy #mayorghaziabad #ashasharmamayor  #ghaziabadnagarnigam, #nitingour   #ghaziabadadministration #oppositionnews

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *