Breaking News

Ghaziabad Admin-गाजियाबाद में प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर किया जाएगा ऋण आवंटित

Ghaziabad Admin-गाजियाबाद(7 जनवरी 2025) 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत प्रदेश भर में  कुल 25हजार युवाओं  लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जाएगा। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जिले में 500 लाभार्थियों को ऋण दिये जाने का टारगेट है। जिसको लेकर मंगलवार को विकास भवन में हुई बैठक में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बैंक प्रतिनिधि और कौशल विकास मिशन बड़ी संख्या में आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने कहा बैंक और अन्य विभागों के अधिकारी इसको लेकर सकारात्मक रुख अपनाएं और शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें।

बैठक के मौके पर जिलाधिकारी  ने बैकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लम्बित ना रखें, त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच और स्वीकृति या अ​स्वीकृति प्रदान करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना माननीय मुख्यमंत्री की युवाओं के लिए एक बेहतर योजना है। इससे युवा स्वावलम्बी बनते हुए इस योजना से रोजगार मांगेगा नहीं, अपितू अन्य लोगों को रोजगार देगा। उन्होने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि बैंकों को अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव की बहुत आवश्यकता है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और बैकों के प्रति​निधि मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *