Breaking News

Ghaziabad Admin-पहली से आठवीं क्लास तक सभी स्कूलों में अवकाश

Ghaziabad Admin

xr:d:DAF7ghCBgKc:38,j:7574345972369899348,t:24020108

गाजियाबाद (12 जनवरी 2025)जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड के चलते  कक्षा एक से 8 तक सभी स्कूलों में अवकाश की घोष्णा कर दी है।

इसके बारे में जिलाधिकरी के आदेश के बाद जिला बेसिक अधिकारी ने सभी विद्यालयों को कक्षा एक से आठ तक में अवकाश रखने का निर्देश दिया है जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसमें छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है इसलिए या अवकाश घोषित किया गया है जिस भी इस विद्यालय ने जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं किया उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *