Ghaziabad Admin गाजियाबाद7दिसंबर2024) शनिवार को जीडीए के भू-अर्जन प्रभारी सुशील कुमार चौबे ने नायब तहसीलदार, सहायक अभियन्ता जोन-1पीयूष सिंह, प्रबुधराज और अमीन के साथ जोन-1 के तहत सड़कों का मुआएना किया।
उन्होंने प्रमुखरुप से अग्रवाल हाईट्स से भट्टा सं.5 (एन.पी.आर. रोड आउटर रिंग रोड) रोड का निरीक्षण किया । उन्होंने निर्देशित किया कि आउटर रिंग रोड के तहत जो सड़कें मिसिंग हैं, उनके कार्य प्राथमिकता पर पूरे कराये जाएं। इसके बाद दूसरे मार्गों के निर्माण की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाए। हम-तुम रोड के किनारे हुए अवैध निर्माण को चिन्हित करते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से की जाये। इसके अलावा प्रवर्तन जोन-1 ने निरीक्षण के दौरान कुछ अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए मौके पर चालान की कार्यवाही की।