Breaking News

gda news कई अवैध औद्योगिक इकाइयों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

gda news गाजियाबाद (4मार्च2025)  अवैध तौर से निर्माण की जा रही कई औद्योगिक इकाइयों पर जीडीए ने बुलडोजर चलाकर इन इकाइयों को ध्वस्त किया।

अनाधिकृत तौर पर जारी इन निर्माणाधीन इकाईयों को प्रभारी प्रवर्तन जोन 3 के नेतृत्व में  राजेश और सरिता, कुलदीप सहगल के साथ सुनील त्यागी ने मोरटा इण्डस्ट्रियल इलाका, मेरठ रोड़, गाजियाबाद में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के विरुद्ध स्थानीय विकासकर्ताओं, निर्माणकर्ताओं ने काफी हंगामा किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने उन्हे कन्ट्रोल कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को पूरा किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो से अधिकारियों ने यह अपील की कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में भूखण्डों का लेन देन न करें।

इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के के दौरान अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण अलावा सुपरवाईजर/मेट, लोकल पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *