GDA news गाजियाबाद(17 दिसंबर 2024) अवैध निर्माण के विरुद्ध पुख्ता ढंग से अभियान चलाने के लिए जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) ने चार जेसीबी (बुलडोजर) खरीदे हैं । जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने मंगलवार को पूजा अर्चना के बाद चारों बुलडोजरों को प्रवर्तन विभाग को सौंप दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा और अधिकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावित ढंग से अभियान चलाना होगा। कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जीडीए उपाध्यक्ष जानकारी दी कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से कुल 4 जे.सी.बी. मशीनों को जैम पोर्टल से से क्रय किया जाना था, जिसका प्रस्ताव वर्ष 2022 से ही प्रस्तावित था लेकिन कार्य काफी समय तक लम्बित रहा। जिसका संज्ञान लेते हुये उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुये मशीनों का क्रय किये जाने के निर्देश दिये । निर्देशों के अनुपालन में 4 जेसीबी प्राधिकरण ने किये हैं। निर्देशानुसार सचिव राजेश कुमार सिंह तथा अपर सचिव पीके सिंह मशीनों को जोनवार आबंटित करते हुये अवैध निर्माणों पर सतत कार्यवाही की मॉनिटरिंग अपनी देखरेख में सुनिश्चित करेगे। प्रवर्तन जोन के प्रभारी अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है कि अवैध निर्माणों के विरूद्ध इन जेसीबी के उपयोग से अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों पर आवश्यक ध्वस्तीकरण करते हुये प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करें। इस लोकार्पण के मौके पर विशेषधिकारी कनिका कौशिक, मुख्य अभियन्ता मानवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता एवं समस्त प्राधिकरण स्टाफ मौजूद था।
टूटी स्लैब की मरम्मत कराई
GDA news गाजियाबाद(17 दिसंबर 2024) जनसामान्य के जीवन के प्रति खतरे के मद्देनजर इन्दिरापुरम योजना के वैभव खण्ड में मेगासिटी के पास नाले की टूटी स्लैब की शिकायत प्राधिकरण के पोर्टल पर रिसीव हुई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए उपाध्यक्ष ने अविलम्ब ठीक कराने के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। मंगलवार को अविलम्ब कार्यवाही करते हुये नाले की टूटी स्लैब को पुनः स्लैब कास्ट कराया गया। निर्देशित किया गया कि किसी भी योजना में इस प्रकार की कोई क्षतिग्रस्त/टूटफूट जिससे जन सामान्य के जीवन को खतरा हो, उसे अपने क्षेत्र में निरीक्षण करते हुये तुरन्त ठीक कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।