GDA News गाजियाबाद(24 दिसंबर 2024) जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इंदिरापुरम में डेढ़ दर्जन मकानों पर अवैध कब्जे की खबर प्रकाश में आने पर एक कमेटी गठित की है। जिसकी जांच के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे की सच्चाई सामने के साथ जीडीए कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर के साथ ही कानूनी कार्यवाही करेगा।
उन्होंने कहा कि कमेटी ने भवनों में रह रहे लोगों से जीडीए में आवंटन के दस्तावेज तलब किए गए है। दूसरी तरफ जीडीए के संपत्ति विभाग से भी मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। जीडीए ने अपने प्रोपर्टी ऑडिट के दौरान खाली पड़े भूखंड तो तलाश लिए लेकिन फ्लैटों पर कब्जे के मामले फिर भी हाथ नहीं आ सके। पिछले सप्ताह दिल्ली से सटी जीडीए की कौशांबी योजना में गंगोत्री टावर में लगभग चार दर्जन भवनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था। अब इंदिरापुरम में इसी प्रकार का मामला सामने आया है।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने इस बारे में बताया कि जीडीए को इंदिरापुरम योजना में शक्ति खंड एक के भवन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली हैं। शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। भवनों के संबंध में जिन व्यक्तियों ने अपने दावे प्राधिकरण में पेश किये हैं, उनके गुण-दोष के अनुसार समिति द्वारा जांच की जा रही है। इस जांच को दौरान जिन दावेदारों के दस्तावेज सही नहीं पाए जाएंगे उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।