GDA news गाजियाबाद(20 दिसंबर 2024) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के लगभग निर्माणाधीन 1200 आवासों का जीडीए अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआएना किया।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने प्राथमिकता में शामिल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। जिसके तहत यह निरीक्षण किया । प्रताप विहार में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के इन1200 भवनों का प्राधिकरण के संबंधित जोन के प्रभारी, सहायक प्रभारी, अवर अभियन्ता के साथ पूरे स्टाफ ने एक साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी नामित नोडल अधिकारी भी मौजूद थे । इस दौरान पाया गया कि 1152 भवनों का निर्माण पूरा किया जा चुका है, जिनमें 720 भवनों का फीनिशिंग और रंगाई-पुताई का कार्य किया जा चुका है इसके साथ ही 480 भवनों का प्लास्टर किया जा रहा है। कम्पलीट भवनों के निरीक्षण के दौरान कुछ कमियों को दिखा दिया गया है, जिन्हें लगभग दो सप्ताह में समस्त कमियों को दूर करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया। इसके साथ ही आगामी निरीक्षण 15 दिन बाद टीम के साथ पुनः किया जाना निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान अभियंत्रण, जोन-4 के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता के साथ-साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता, गंगा जल इकाई, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, खण्ड-2 सभी अधिकारीगण मौजूद थे।