Breaking News

gda news हरनंदीपुरम योजना के लिए जीडीए ने किया भूमि अधिग्रहण पर काम शुरू

gda news गाजियाबाद (17 फरवरी 2025) जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) की हरनंदीपुरम योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत प्राधिकरण मथुरापुर,  चंपतनगर, शमशेर,  नंगला फिरोज भनेड़ा खुर्द, मोहनपुर,भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा कुल आठ गांवों  की भूमि आपसी सहमति से जमीन की खरीद करेगा। भूमि की दर को तय किए जाने लिए  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में  बैठक हुई । जिसमें प्राधिकरण ने यह बताया है कि यह योजना क्रमवार तरीके से विकसित की जाअगी ।  जिसमे पहले चरण में पाँच गांवों जिनमें मथुरापुर, शमशेर, चंपतनगर,भनेड़ा खुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर है जबकि दूसरे चरण में तीन गांव जिनमें मोरटा भोवापुर,शाहपुर इन आठ गांवों को शामिल किया गया है । इसके लिए 6 जनवरी को प्राधिकरण ने एक प्रकाशित कराया था जिसमे संबंधित जमीन मालिकों से आपत्ति/सुझाव मांगे थे । प्राधिकरण द्वारा नियत तारीख तक मिले सभी आपत्ति/सुझावों को प्राधिकरण निस्तारित कर रहा है ।इसमें किसानो के साथ उपाध्यक्ष  की अध्यक्षता में एक बैठक भी की जा चुकी है । किसानो के सभी सुझावो को ध्यान मे रखते हुए योजना को साकार करने के लिए  प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *