Breaking News

GDA News मसूरी और मोदीनगर में अवैध कॉलोनी व दुकानों पर चला जीडीए का बुलडोज़र

GDA News गाजियाबाद(5 जनवरी 2025) जीडीए का बुलडोजर  मसूरी  और मोदीनगर में अवैध निर्माण व अनाधिकृत कॉलोनियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत चला। प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के संचालन में चार कॉलोनियों और  दुकानों पर चलाया गया। यह कार्रवाई गांव सीकरी कला, मोदीनगर में बुलाकी दास की विकसित कॉलोनी, अबूपुर मोदीनगर में, मालिक जस्सर की कॉलोनी, अबूपुर मोदीनगर में, कपिल चौधरी की कॉलोनी, अबूपुर मोदीनगर में, कपिल त्यागी की कॉलोनी और दुर्गेश चौधरी की दुकानें शामिल थीं। इन अनाधिकृत कॉलोनियों में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क निर्माण, विद्युत पोल आदि का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।

इसके अलावा प्रभारी प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में  शकील प्रधान की करीब  22 बीघे में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, 3 साइट आफिसों को भी ध्वस्त किया गया।

कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, प्राधिकरण पुलिस बल, मुरादनगर पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल ने हालात को नियंत्रित करते हुए कार्रवाई को सुचारु रूप से पूरा किया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *