gda news गाजियाबाद(3मार्च 2025) अवैध निर्माण के खिलाफ मोरटी और आटोर नगला में जीडीए का बुलडोजर चला जहां लगभग 18 बीघा भूमि पर निर्माण की जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।
किसी भी अवैध कोलोनाईजर / निर्माणकर्ता के मानचित्र स्वीकृति के दस्तावेज पेश ना करने के चलते अवैध कालोनियों में कालोनाईजरों की बनायी जा रही सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, साईट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कोलोनाईजर / निर्माणकर्ता ने भारी विरोध किया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही से उनको डंडे फटकारकर कर भगा दिया गया।