GDA News गाजियाबाद (12 जनवरी 2025)नए वर्ष के शुरु होते ही मधुबन बापूधाम योजना व आसपास कालोनी वासियों के लिए अच्छी खबर है। क्योकि जल्द ही रेलवे फाटक पर इंतजार करने की परेशानी खत्म हो जाएगी और सीधे मेरठ रोड तक सफ़र कर पाएंगे। मधुबन बापूधाम योजना में निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण कार्य में तेजी आई है जिससे दुहाई रैपिड रेल स्टेशन तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी।
इस बारे में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि मधुबन बापूधाम योजना में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का कार्य तेजी से चल रहा है। जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) ने रेलवे इस परियोजना के लिए मांगी गई अतिरिक्त धनराशि को स्वीकृति दे दी है। रेलवे विभाग ने परियोजना की लागत में 11.06 करोड़ रुपये की वृद्धि की थी, जो मुख्य रूप से आरडीएसओ (अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन)लखनऊ के डिजाइन में किए गए संशोधन की वजह से हुई।
उन्होंने बताया कि जीडीए ने इस वृद्धि पर सम्यक विचार कर प्राधिकरण बोर्ड के अनुमोदन के बाद रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर इसे स्वीकृति दी है। रेलवे विभाग ने भी कॉमन पियर के निर्माण के लिए पायलिंग कार्य प्रारंभ कर दिया है।
इस आरओबी के निर्माण से सीधे मेरठ रोड तक पहंचने का रास्ता हो जाएगा ।मधुबन बापूधाम योजना और आसपास की दूसरी कॉलोनियों के निवासी सीधे मेरठ रोड तक पहंच पाएंगे।स्थानीय निवासियों और छोटे वाहनों के लिए अंडरपास की व्यवस्था हो रही है। वाहन रेलवे लाइन के नीचे से रैंप द्वारा आसानी से गुजर सकेंगे। इंडस्ट्रियल पॉकेट की कनेक्टिविटी में सुधार के लिए
मधुबन बापूधाम की इंडस्ट्रियल पॉकेट को पॉकेट बी से जोड़ने के लिए सर्विस डक्ट का निर्माण किया जा रहा है। इससे उद्योग संचालकों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा।इंडस्ट्रियल पॉकेट में स्थगन आदेश समाप्त होने के बाद सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
इतना ही नहीं तेजी से रैपिड रेल स्टेशन तक लोगो के लिए पहुंचने के लिए आसान होगी।
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी बल्कि स्थानीय निवासियों और उद्योगों के लिए आर्थिक और सामाजिक लाभ भी देगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना है कि मधुबन बापूधाम योजना में आरओबी का निर्माण क्षेत्र के निवासियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ विकास के नए आयाम जोड़ेगा। रेलवे विभाग के साथ समन्वय बनाकर यह कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि इस योजना के लाभ स्थानीय नागरिकों को जल्द से जल्द मिलें।