gda news गाजियाबाद(19फरवरी2025) मंगलवार को हिन्दी भवन, लोहिया नगर, में जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण)की प्रस्तावित दो दिवसीय नीलामी सम्पन्न हुई। इस नीलामी में जीडीए की अलग अलग योजनाओं में कुल 91.33करोड़ की संपत्ति बिकी।
17 फरवरी को हुई नीलामी में स्वर्णजयन्तीपुरम योजना, बृज विहार योजना, मधुबन बापूधाम योजना में मिल्क बूथ, ए.टी.एम क्योस्क, कन्वीनियन्ट शॉप की नीलामी सम्पन्न हुई, जिसमे प्राधिकरण को 34करोड़,42लाख43,491रुपये की आय अर्जित होगी।
जबकि 18फरवरी को इंदिरपुरम योजना के न्याय खंड, ज्ञान खंड-2, सूर्य नगर योजना, वैशाली योजना सेक्टर-2, कर्पूरीपुरम योजना, मधुबन बापूधाम योजना, इंदिरपुरम योजना, बृज विहार योजना, पुराना बस अड्डा गाज़ियाबाद, राजेन्द्र नगर योजना और प्रताप विहार योजना के सेक्टर-12 में नीलामी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। जिससे प्राधिकरण को कुल 56करोड़90लाख 93हजार से अधिक की आय प्राप्त होगी ।
इस तरह इस दिवसीय प्रस्तावित नीलामी से प्राधिकरण को कुल 91करोड़33लाख 37,311रुपये की आय प्राप्त होगी। नीलामी में अपर आयुक्त पीके सिंह, विशेषधिकारी कनिका कौशिक, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।