Breaking News

gda ghaziabad nagar nigam on indirapuram गाजियाबाद विकास प्राधिकरण व नगर निगम इंदिरापुरम के लिए तत्पर

-जीडीए और निगम आपसी समन्वय से इंदिरापुरम निवासियों को मुहैया कराएंगे सुविधा

 -निगम को मिली पहली किस्त 70 करोड़, इंदिरापुरम पार्षदों तथा अधिकारियों ने बनाई कार्य योजना

    gda ghaziabad nagar nigam on indirapuramgda ghaziabad nagar nigam on indirapuram
गजियाबाद।  गाजियाबाद नगर निगम को अनुबंध के क्रम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रथम किस्त दी जा चुकी है । जिसके क्रम में इंदिरापुरम के पार्षदों ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर निगम अधिकारियों से चर्चा की। प्रमुख रूप से इंदिरापुरम के पार्षदों ने पार्कों की चिंता को जताते हुए उद्यान पर भारी डॉक्टर अनुज से मुलाकात की व अन्य क्षेत्र के विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई, वार्ड संख्या 98 के पार्षद अनिल तोमर, वार्ड 81 धीरज अग्रवाल,वार्ड 79 से हरीश, वार्ड 99 से अभिनव उपस्थित हुएl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों को इंदिरापुरम के सभी कार्यों को लेकर एस्टीमेट प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कहा K जिसके क्रम में सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों की लिस्ट बना रहे हैं तथा टेंडर प्रक्रिया को तेजी से करने में लगे हुए हैं, इसी के चलते नगर आयुक्त ने  बताया  कि जब तक इंदिरापुरम के कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तथा गाजियाबाद नगर निगम जनहित में आपसी समन्वय से कार्य करता रहेगा, क्षेत्र वासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, नगर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं जिसमें 15 से 20 दिन के भीतर सभी कार्यों को धरातल पर सफलतापूर्वक करने के लिए कहा गया हैl
मौके पर इंदिरापुरम पार्षदों ने डॉक्टर अनुज उद्यान प्रभारी से अनावश्यक रूप से बढ़ी हुई टहनियों व पेड़ों की छटाई के लिए कहा है जिस पर उद्यान विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दो अतिरिक्त ट्रीमिंग मशीन इंदिरापुरम के वार्डों में लगाने के निर्देश दिए गए, प्रभारी उद्यान द्वारा पार्षदों को इंदिरापुरम क्षेत्र के सभी पार्कों की व्यवस्था को सुधारने का आश्वासन भी दिया है जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है बताया गया है आगामी माह में नगर आयुक्त के नेतृत्व में तथा जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से इंदिरापुरम क्षेत्र  की सुविधाओं को बल मिलेगाl -वर्तमान में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तथा गाजियाबाद नगर निगम आपसी समन्वय करते हुए इंदिरापुरम की समस्याओं के समाधान पर कार्य कर रहा है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *