-इन्दिरापुरम की तीन सौ दुकानों पर चला जीडीए का बुलडोजर
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए का बुलडोजर बुधवार को दिल्ली से सटी इंदिरापुरम योजना में चलाया गया। जीडीए के बुलडोजर ने इस दौरान 300 दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। जीडीए अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि फिर से किसी दुकानदार ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जीडीए प्रवर्तन दल के प्रभारी के नेतृत्व में इन्दिरापुरम के न्यायखण्ड-1, 2, 3, व अभयखण्ड में अनाधिकृत रूप से बनी हुई 300 दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया । कार्यवाही के दौरान जनता ने विरोध किया गया परंतु अधिकारियों की सूझबूझ से स्थानीय एवं प्राधिकरण के पुलिस बल द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से करायी गई। जोन से संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सतत निगरानी रखते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि उ अतिक्रमण पुनः न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अतिक्रमण के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाहियां जारी रहेंगी।