GDA News गाजियाबाद(10दिसंबर2024)जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायत के क्रम मे जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशों के मुताबिक़ जीडीए के प्रवर्तन दल ने जोन एक मे 50 बीघा जमीन में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी को ध्वस्त कर दी गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जीडीए टीम का विरोध भी किया मगर अधिकारियों की सख्ती के सामने उनकी एक न चली और उन्हें पीछे हटना लौटना पड़ा।
जोन एक के प्रभारी व अपर सचिव पीके सिंह ने इस बारे में बताया कि डिडोली मोदिनगर मे 50 बीघा जमीन पर संदीप चौधरी की बनाई जा रही अवैध कालोनी की सड़क, गेट, बॉउंड्री एवं वेयर हाउस को प्रवर्तन ज़ोन 1 की टीम् और पुलिस बल की मदद से तत्काल कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कि कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराया जाये तथा स्थल पर सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण की लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत् कार्यवाहियां जारी रहेंगी। उन्होंने निर्माणकर्ताओं/ विकासकर्ताओं को निर्देशित किया कि गाजियाबाद़ विकास प्राधिकरण क्षेत्रार्न्तगत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। इसके साथ ही सभी को यह सलाह दी कि किसी भी वादग्रस्त/विवादित निर्माण में भवनों का क्रय-विक्रय न करें।