Breaking News

Ganga jal-Water problem in ghaziabad पानी का संकट गाजियाबाद में बाधित रहेगा गंगा जल d

-अगले 20 दिनों तक बंद होगी गंगाजल की आपूर्ति -नोएडा व ट्रांस हिंडन के लोगों को झेलना पड़ेगा संकट

-नलकूपों व टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति करेगा जीडीए व नगर निगम

ganga jal and water problems in ghaziabad
गाजियाबाद। नोएडा व ट्रांस हिंडन क्षेत्र के लोगों के लिए परेशान करने वाली खबर है।  उन्हें 12 अक्टूबर शनिवार की रात से गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके बाद अगले 20 दिनों तक  नोएडा व ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत हो सकती है।  हालांकि जीडीए और नगर निगम ने दावा किया है कि नलकूपों और टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जाएगी। उनका कहना है कि  कोशिश है कि जनता को कम से कम परेशानी हो ।
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष गंग नहर की सफाई के चलते हरिद्वार से ही 12 अक्टूबर को गंगाजल आपूर्ति बंद कर दिए जाती है और यह 2 नवंबर को यानी पूरे 20 दिन बाद शुरू की जाती है। हर साल खास तौर पर नोएडा और ट्रांस इंडियन क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति में दिक्कत होती है। हालांकि इस बार दो दिन पहले ही यह परेशानी शुरू हो गई थी क्योंकि सिद्धार्थ विहार स्थित गंगाजल प्लांट खराब हो गए थे। अब शनिवार रात्रि 12:00 बजे के बाद गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। जिस कारण नोएडा के साथ-साथ ट्रांस हिंडन क्षेत्र के  वसुंधरा, इंदिरापुरम, कौशांबी आदि कॉलोनी में गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। आपको बता दें कि सिद्धार्थ विहार में गंगाजल आपूर्ति के लिए 360 एमएलडी क्षमता वाले दो संयंत्र लगे हुए हैं। जिनसे गंगाजल की आपूर्ति की जाती है। उधर नगर निगम के महाप्रबंधक (जल )वीएन मौर्या ने बताया कि नगर निगम ने आगामी 20 दिनों के लिए अपने संसाधनों को दुरुस्त कर लिया है और ट्रांस हिंडन क्षेत्र में नलकूपों और टैंकरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पेयजल आपूर्ति का कोशिश की जाएगी। ताकि आम जनता को कम से कम परेशानी हो।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *