ग़ाज़ियाबाद (2 अक्तूबर 2024)- अहिंसा हो या स्वच्छता आज भी महात्मा गांधी की आदर्श देशवासियों ख़ासतौर पर युवाओं के लिए ज़रूरी है। ऐसा मानना है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली पीएससी की 47वीं बटालियन सेनानायक चारू निगम आईपीएस का। चारु निगम ने गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती को याद किया ।
गोविंदपुरम में 02 अक्तूबर 2024 को गांधी जयंती के मौके पर श्रीमती चारू निगम, सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी ग़ाज़ियाबाद ने वाहिनी क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उनके फोटो का अनावरण कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सेनानायक चारू निगम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्य सिद्धांतों, देश सेवा की भावना पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों को आत्मसात करने एवं आसपास के वातावरण को *स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया । अपनी ख़ास कार्यशैली से अलग पहचान रखने वाली चारु निगम कभी स्कूल में बच्चों को प्रोत्साहित करने और कभी वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का दिल जीतती देखी जा चुकी हैं। ग़ाज़ियाबाद आने के बाद पहली बार गांधी जयंती पर उन्होंने अच्छे-अच्छे संदेशों से अपने जज़्बात का इज़हार किया। इस मौके पर उन्होंने हौंसला अफजाई के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, और उपस्थित मिठाई बांटी।
इस मौके पर श्रीमती अन्विता उपाध्याय सहायक सेनानायक, नीरज कुमार वाहिनी चिकित्साधिकारी, भूपेन्द्र सिंह शिविरपाल ,महेश सिंह सूबेदार मेजर, चेतराम मीणा सहायक शिविरपाल, राजपाल सिंह आर.टी.सी प्रभारी एव़ं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।