
गाजियाबाद (17 नवंबर 2019)- साहिबाबाद पुलिस ने शनिवार को गरिमा गार्डन कॉलोनी में छापा मारकर नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 11हजार 9सौ रूपये नकद सट्टे की पर्ची, एक पेन बरामद किए हैं । इसके अलावा
पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद राकेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि साहिबाबाद के प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा को मुखबिर ने बताया कि गरिमा गार्डन में कुछ लोग सट्ट खेल रहे हैं ।सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापा मारा और नौ लोगों को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर
लिया। सट्टेबाजों के नाम की राशिद अखिलेश, तारीक, यूसुफ, इदरीश उर्फ मुन्ना, ओमप्रकाश, अमन व सोनू हैं इनमें अमन अलीगढ़ में रहता है जबकि बाकी सारे अभियुक्त गाजियाबाद के ही निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों को जीत का लालच देकर उनसे रुपयों का सट्टा लगाते हैं और पैसा इकट्ठा करके एक मुख्य आदमी के पास भेज देते हैं जिसमें सट्टे का नंबर आने पर दांव पर लगे नंबर से जीतने वाले व्यक्ति को रुपया दे दिया जाता है और शेष बचे हुए रुपयों को आपस में बांट लेते हैं ।