उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर के पक्ष में बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी जनसभा को संबोधित करने जनपद में आ रही हैं। जनता को लुभाने और रैली को महारैली बनाने के लिए कहा जा रहा था कि उनके साथ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी अजीत सिंह समेत बंदायू संसद धर्मेंद्र यादव भी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जनता को गुमराह करने के लिए विभिन्न समाचार पत्रों में भी इसी तरह का विज्ञापन प्रकाशित कराए गए।
वहीं जब इस संबंध में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान से बात की गई तो उन्होंने बताया की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का जनपद में जनसभा संबोधित करने का कोई प्रोग्राम नहीं है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि उक्त जनसभा में राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी अजीत सिंह भी नहीं आ रहे वहीं सांसद की भी जनसभा में पहुंचने की कम ही उम्मीद बताई जा रही है। जिससे सपा समर्थकों में रोष व्याप्त है। जिसका असर रैली और चुनाव में देखने को मिल सकता है।