गाजियाबाद (21 दिसंबर 2019)-एक मधुशाला में आग लगने से वहां के मयकशों का नशा ही हिरन हो गया। दरअसल थाना साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में मेट्रो स्टेशन के नजदीक एक वाइन शॉप में शुक्रवार को भीषण आग लगने से लाखों नगदी और माल जलकर खाक हो गया। इस दौरान वाइन शॉप के प्रथम तल पर फंसे पांच लोगों को दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पीछे वाइन शॉप में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों अशोक ने बताया कि कि इमारत के प्रथम तल पर बने रेस्टोरेंट में कुछ लोग फंसे हुए हैं। जिसके बाद एफएसओ साहिबाबाद मामचंद और उनके सहियोगियों ने आग के बीच में से निकलकर प्रथम तल पर फंसे पांच लोगों को अपने कंधों पर उठाकर आग से बाहर सुरक्षित निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया गनीमत यह रही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ ।
Tags:5 personBRIGADECONTROLLEDFireGHAZIABADinOpposition newsoppositionnewsRESCUEDWINE SHOPwww.oppositionnews.com