
राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा चल रही थी, लेकिन अचानक बारिश होने और तूफान आने से टेंट गिर गया। इसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। जब ये हादसा हुआ, उस समय स्थानीय लोग काफी संख्या में टेंट के नीचे मौजूद थे। इस हादसे में कई लोगों के मरने और कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक किसी के मरने और घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।