
रमजान का मुबारक महीना लगभग ख़त्म होने वाला है। कल यानि 22 मई को अलविदा जुमा है और 25 या 26 मई को ईद उल फितर है। लेकिन लॉकडॉउन के मद्देनज़र न तो जुमे की नमाज और न ही ईद की नमाज़ सामूहिक तौर पर मस्जिद या ईदगाह में पढ़ने की इजाज़त होगी। ऐसे में लॉकडॉउन के अनुपालन के लिए अलविद जुमा और ईद उल फितर के लिए ओलेमा ए कराम ने क़ुरान ओ सुन्नत की रोशनी में फतवे जारी किये हैं। सोशल मीडिया पर उपलब्ध अलग अलग ओलेमाओं के फतवों से आपको साभार रू ब रू करा रहे हैं। #eidfatwa_olema #fatwaoneid #eidfatwa #eidnamazfatea #fatwa_eid #eid_fatwa #molanakhalidrashidfirangimahli #deoband #darululoomdeoband #azadkhalid #newswithazadkhalid #oppositionnews #tafteesh #deobandfatwa