ग़ाज़ियाबाद (09 मार्च 2018)- ट्रासंपोर्टरों और वाहन चालकों से सड़क पर ऑनलाइन टैक्स जमा कराने के नाम पर बड़े गोरखधंधे का ख़ुलासा किया है। फ़र्ज़ी खेल के माहिर ये लोग न सिर्फ फ़र्ज़ी एआरटीओ बनकर बाहरी राज्यों के वाहनों से मोटा टैक्स वसूलते थे, बल्कि फ़र्ज़ी मोहर और दस्तावेज़ों के साथ साथ फ़र्ज़ी वेब साइट बनाकर ऑनलाइन टैक्स जमाकर वाहन चालकों को फर्जी रसीद तक थमा देते थे।
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक़ गैंग को बेनक़ाब कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गैंग फर्जी एआरटीओ बनकर कमर्शियल वाहनों से ऑनलाइन रोड टैक्स वसूलता था। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि यह गैंग राज्य सरकार को करोड़ों के राजस्व को चूना लगा रहा था।
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक फर्जी एआरटीओ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे से 16 हजार रुपये, लैपटॉप, प्रिंटर, 02 एआरटीओ की मोहर, टैक्स की फर्जी रशीदे आदि सामान बरामद बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त मनोज ग्राम मोरटा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह शातिर किस्म के टैक्स चोर है, जिनके द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों के कार्मिशियल वाहनों के फर्जी तरीके से ऑनलाइन टैक्स वसूलकर उत्तर प्रदेश राजस्व को भारी क्षति पहुंचाया जा रहा था। ऑनलाइन टैक्स वसूलने के लिये इन लोगो द्वारा एआरटीओ की फर्जी वेबसाईट बनाकर करीब 30000/- रुपये की प्रतिदिन फर्जी टैक्स रसीद काट रहे थे। गिरोह के सरगना व अन्य साथियों की पुलिस टीम द्वारा
तलाश की जा रही हैं।