ICC विश्वकप 2019 में पहला और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। रविवार को लंदन के ओवल ग्राउंड में बंग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराकर अपने दौरे की बहतरीन शुरुआत की।
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 331 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 309 रन ही बना पाई और 21 रनों से हार गई।
जहां एक ओर अभी तक किसी भी एशियाई टीम का इस विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने इस मैच में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। पहला मैच मेज़बान टीम इंगलैंड से हारने के बाद ,साउथ अफ्रीका के लिए ये हार पहली हार से भी ज्यादा शर्मनाक थी।