जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियो को मार गिराया। इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा दो जवान और दो आम नागरिक घायल हैं। मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन से ताल्लूक रखते थे। आपको बता दें कि इसके बाद से ही पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा श्रीनगर में इंटरनेट सेवाओं को भी ठप कर दिया गया है और श्रीनगर और बडगाम में स्कूलें बंद कर दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना और एसओजी की संयुक्त टीम को दलीपोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद गुरुवार तड़के दलीपोरा इलाके में घेराबंदी की गई। जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।