गाजियाबाद(1नलंबर 2019)- भारत के निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी), मेरठ मंडल खंड शिक्षक एवं स्नातक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत फार्म 18 एवं 19 प्राप्त करने की तिथि को बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है। यह जानकारी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दी। उन्होंने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों पदाभिहित अधिकारियों एवं सहायक पदाभिहित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो की तैयारी के संबंध में फॉर्म 18 व 19 प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। अतःअब सभी भारत निर्वाचन आयोग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 20 नवम्बर तक अपने-अपने पदाभिहित स्थलों/ मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर फॉर्म 18 व 19 प्राप्त करने की कारवाही करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार भी विभिन्न माध्यमों के द्वारा सुनिश्चित करेंगे ताकि भारत निर्वाचन आयोग के इस कार्यक्रम का अधिकतम लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो सके।
Tags:election commission of indiafarman aliform 18 and 19GHAZIABADmlc meerutOpposition newsoppositionnewsteacheru.p meerut