पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई की है। पर्यवेक्षक अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ये कार्रवाई की है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कई बड़े अधिकारियों की भी छुट्टी कर दी है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव को हटा दिया है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बंगाल में प्रचार का वक्त 19 घंटे घटा दिया है। सातवें चरण के लिए किसी भी तरह की रैली, रोड शो पर रोक लगा दी है गई है। आपको बता दें कि ये आदेश आज रात 10 बजे के बाद लागू हो जाएगा। अब दमदम, बरासत, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर, डायमंड हार्बर, दक्षिण और उत्तरी कोलकाता में आज रात 10 बजे से कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा।