Breaking News

Election 2022 दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व-पांच राज्यों के चुनाव का ऐलान

assembly election 2022

assembly election 2022
assembly election 2022

opposition news

Election 2022 दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व-पांच राज्यों के चुनाव का ऐलान
नई दिल्ली (8 जनवरी 2022)- भारतीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव का ऐलान करते हुए मतदान की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। यानि इलैक्शन 2022 Election 2022 के लिए मतदान की तिथियों का ऐलान चुनाव आयोग election commission of india #eci ने कर दिया है। जिसके मुताबिक़ पांचो election in 5 states राज्यों में चुनाव होंगे, चुनाव आयोग election commission of india के मुताबिक़ यूपी up election 2022 में सात चरणों में चुनाव होंगे और अगले माह की 10 फरवरी से पहले दौर का मतदान शुरु होगा और 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सामने आ जाएगा।
चुनाव आयोग #electioncommissionofindia #eci पांचो राज्यों के विधानसभा चुनावों #AssemblyElection2022 के लेकर काफी गंभीर था, उसने पहले ही साफ कर दिया था कि चुनाव तय वक़्त पर ही होंगे। जिसके लिए वोटर लिस्ट voter list जारी की जा चुकी है। जिन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव होने हैं उनमें गोवा #Goa मणिपुर #Manipur पंजाब #Punjab उत्तराखंड #Uttarakhand और उत्तर प्रदेश #UttarPradesh हैं। जहां तक सीटों का सवाल है तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा यानि 403 विधानसभा सीटों के लिए राजनीतिक रस्साकशी होनी है।
चुनाव आयोग के मुताबिक़ यूपी में सात चरणों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी होगी, जबकि 21 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख और नामांकन की जांच 24 जनवरी को, नाम वापसी 27 जनवरी को होगी जबकि मतदान 10 फरवरी को होगा।
जबकि उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के समय पंजाब, उत्तराखंड औऱ गोवा का पहला चरण होगा, जिसकी अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है जबकि नामांकन की जांच 29 जनवरी और नाम वापसी 31 जनवरी और मतदान की तारीख़ 14 फरवरी रखी गई है।
उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना 25 जनवरी, नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी, नामांकन की जांच 2 फरवरी, नाम वापसी 4 फरवरी और मतदान 20 फरवरी तय की गई है।
उत्तर प्रदेश के चौथे चरण की अधिसूचना 27 जनवरी, नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी, नामांकन की जांच 4 फरवरी, नाम वापसी 7 फरवरी और मतदान 23 फरवरी तय की गई है।
उधर उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण के समय मणिपुर का पहला चरण होगा, जिसके लिए अधिसूचना 1 फरवरी को जारी होगी, नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी, नामांकन की जांच 9 फरवरी, नाम वापसी 11 फरवरी और मतदान 27 फरवरी को होगा।
उत्तर प्रदेश में 3 मार्च को छठे, मणिपुर में दूसरे और 7 मार्च को उत्तर प्रदेश का सातवें दौर का मतदान होगा। जिसके बाद 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना की जाएगी ।
चुनाव आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल के चलते कई पाबंदियों का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने सभी दलों को निर्देश दिया है कि 15 जनवरी तक कोई रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं की जाए सिर्फ डिजिटल या वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें। इसके अलावा नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक रहेगी, लेकिन चुनावी कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करके हुए घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की इजाज़त रहेगी। साथ ही जीत के बाद जीत के जुलूस को भी रोका गया है।

#oppositionnews #opposition_news #assemblyelection2022 #election2022 #assemblyelection #electioncommissionofindia #eci #up #manipur #goa #punjab #uttrakhand #uttarpradesh

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *