Breaking News

Election 2022 चुनाव आयोग की 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारी opposition news

UP Election 2022

election commission of india

opposition news

मतदाता सूची 5 जनवरी को, मतदान का वक्त एक घंटे बढ़ेगा, बूथ की संख्या में भी इजाफा
नई दिल्ली (30 दिसंबर 2021)- चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी का इज़हार किया है। अपनी तैयारियों से आगाह करते हुए चुनाव आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार से बताया। चुनाव आयोग ने दावा किया कि चुनावों के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक़ हालांकि सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ दल रैलियों के आयोजन की मुख़ालफत भी कर रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि हमने ओमिक्रॉन को लेकर भी समीक्षा की है, और कोरोना को देखते हुए 1500 लोगों पर एक बूथ को घटाकर 1250 लोगों पर एक बूथ कर दिया गया है। इससे 11 हजार बूथ बढ़े हैं। चुनाव आयोग के रिकार्ड्स के मुताबिक़ अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर दावे-आपत्ति बता सकते हैं। इस दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि बुजुर्गों और दिव्यांगो के लिए घर से वोट देने की सुविधा दी गई है। कम से कम एक लाख बूथ पर वेबकास्टिंग की जाएगी ताकि यह लोग देख सकें कि पूरी पारदर्शिता के साथ वोटिंग होगी। आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को मीडिया में यह प्रसारित करना होगा कि उनके खिलाफ कौन-सी धाराएं लगी हैं, कौन-से मामले चल रहे हैं। राजनीतिक दलों को भी यह प्रसार करना होगा कि उन्होंने ऐसी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को क्यों चुना है। चुनाव आयोग ने कहा कि कुछ प्रतिनिधियों ने प्रशासन के पक्षपाती रवैये के बारे में शिकायत की। पुलिस द्वारा रैलियों पर अनुचित प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया। अधिकतर राजनीतिक दलों ने प्रचार के दौरान धनबल, शराब और मतदाताओं को मुफ्त चीजें दिए जाने पर चिंता जताई है। इन मुद्दों से आयोग अवगत है। चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है। उस पर काफी मेहनत हुई है। 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। कोरोना को देखते हुए 1500 लोगों पर एक बूथ को घटाकर 1250 लोगों पर एक बूथ कर दिया गया है। इससे 11 हजार बूथ बढ़े हैं। हर पोलिंग बूथ पर पानी, बिजली और शौचालय की व्यवस्था होगी। दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था होगी। कम से कम 800 पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए जाएंगे जहां सिर्फ महिला पोलिंग अधिकारी होंगे। मतदाता एपिक कार्ड के अलावा 11 अन्य दस्तावेज दिखाकर वोटर वोट डाल सकता है। इसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है। उस पर काफी मेहनत हुई है। 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं।  नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर दावे-आपत्ति बता सकते हैं। 23.9 लाख पुरुष और 28.8 लाख महिला मतदाता हैं। 52.8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें 19.89 लाख युवा मतदाता हैं यानी इनकी उम्र 18-19 साल हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि  2017 में लिंगानुपात 839 था यानी एक हजार पुरुषों पर 839 महिला वोटर थीं। इस बार यह बढ़कर 868 हो गया है। उत्तर प्रदेश में इस वक्त 10 लाख 64 हजार 267 दिव्यांग मतदाता हैं। कोरोना के मद्देनज़र हर पार्टी ने घनी आबादी वाले इलाकों में बूथ लगाने का विरोध किया हैं।

#UP_Election_2022 #election_commission_of_india #opposition_news #Election_2022 #election_commission #oppositionnews #Chief_Election_Commissioner_Sushil_Chandra #Chief_Election_Commissioner #Sushil_Chandra #cec

Chief Election Commissioner Sushil Chandra
Election Commission preparation election 2022

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *