Breaking News

मोहसिन-ए-इंसानियत(स.) की आमद की याद में झूम उठी दुनियां-दिल्ली से औरय्या तक ईद-ए-मीलादुन्नबी(स.) की धूम

eid milad,eid meeladunnabi,ead milad,mohammad pub, mohammad (s.),birthday of mahaamad (s.),danish alim,danish aleem,mian danish aleem,
danish alim,danish aleem,mian danish aleem,

नई दिल्ली/औरैया (11 नवंबर 2019)- पूरी दुनियां के मोहसिन बना कर मबऊस किये गये नबी-ए-आख़िरुज़्ज़मां हज़रत मौहम्मद(स.) का यौमे विलादत (यौम ए विसाल भी) यानि ईद ए मिलादुन्नबी, तमाम आलम में बेहद एहतराम और अक़ीदत के साथ मनाया गया। आलम ए इस्लाम के अलावा दुनियां के हर ख़ित्ते के लोगों ने हुज़ूर ए पाक(स.) पर दरूद भेजते हुए इबादत का एहतमाम किया। अक्सर लोगों ने रोज़ा रखकर तो किसी ने नफ्लों के ज़रिए अपनी अक़ीदत का इज़हार किया, तो कहीं जुलूस और गरीबों को खाना खिलाकर अपनी अक़ीदत पेश की गई। eid milad,eid meeladunnabi,ead milad,mohammad pub, mohammad (s.),birthday of mahaamad (s.), orayya,oraya,aurayya, danish alim,danish aleem,mian danish aleem,opposition news,oppositionnews,
दिल्ली से लेकर लखनऊ समेत औरेया तक से ईद मिलाद को मनाए जाने की ख़बरे हैं। आम लोगों के अलावा राजनीतिक लोगों ने अपने अपने अंदाज़ से इस दिन को मनाया। एक दूसरे को मुबारकबाद के अलावा आप(स.) की तालीमात पर अमल करने का भी लोगों ने इरादा किया। कई लोगों ने इस्लाम के सबसे पहले और ख़ास रुक्न नमाज़ को सही वक्त पर और बाक़ायदगी से अदा करने का तहय्या किया। तो कुछ लोगों ने झूठ और हराम की कमाई से परहेज़ करने की तालीमात पर अमल करने का पक्का इरादा किया।
कुछ जगहों पर उलेमाओं ने भी नबी ए पाक(स.) की हयात ए तय्येबा और उनकी तालीमात पर रोशनी डाली। साथ ही आप(स.) को दुनियां का सबसे बेहतरीन मोहसिन बताया।
उधर उत्तर प्रदेश के ओरय्या में भी पैग़म्बरे-इस्लाम हज़रत मोहम्मद(स.) साहब के यौमे पैदाइश यानि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर ख़ास एहतमाम किये गये। जनपद औरैया के इस्लाम नगर, शेगन नगर, कस्बाजाना और खानपुर औरैया में जश्ने जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियो को मिलकर दिली मुबारकबाद एवं खैरे अकीदत पेश की गई। इस मौके पर लोगों को बताया गया कि हज़रत मुहम्मद(स.) साहब धार्मिक सहिष्णुता के प्रतीक और सौहार्द के संदेशवाहक थे। साथ ही इंसानियत के तरफदार और परस्पर प्यार व भाईचारे के पैरोकार थे। साथ ही दुआ की गई कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुक्कदस मौके पर तमाम अहले वतन एवं क्षेत्र वासियों को परवरदिगार खुशियाँ अता फरमाएं।
इस मौके दिल्ली के युवा और सुझारू समाजसेवी मियां दानिश अलीम, मुर्शिद अलीम मुज़फ़्फ़रनगरी ने पूरे मुल्क के लोगों को मुबारकबाद पेस की। जबकि जनपद औरैया में वहां के वरिष्ठ पदाधिकारी मौ. शाहनूर आलम, नगर अध्यक्ष, मोइन खान चिश्ती, मौ. नूर खान, सोहेल खान चिश्ती, मौ. अय्यूब खान, मौ. जलालुद्दीन, मौ. आज़ाद खान, मौ. अंसार खान, मौ. ताहिर खान, पप्पू प्रधान, सतीश नागर एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(आप सभी से दर्ख़्वास्त है कि इस मौके पर आपके शहर की ख़बरों या और दूसरी ख़बरों को [email protected] पर मेल करें।)

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *