विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज अपने दो दिवसीय मालदीव दौरे की शुरुआत करेंगी.बता दें कि नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह की सरकार के सत्ता में आने के बाद द्वीप राष्ट्र में भारत का यह पहला पूर्ण द्विपक्षीय दौरा है.विदेश मंत्रालय ने इस दौरे की घोषणा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य संबंधों को और मजबूत बनाना है.विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत, मालदीव के साथ अपने संबंधों को सबसे अधिक महत्व देता है, जो विश्वास, पारदर्शिता, आपसी समझ और संवेदनशीलता द्वारा चिह्नित है.सुषमा स्वराज, माले में विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी और आर्थिक विकास मंत्री फैयाज इस्माइल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगी.