dm Indra vikram singh and vikramaditya singh Malik serious about drainage system ग़ाज़ियाबाद में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर प्रशासन मुस्तैद

साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ घंटो किया मंथन
-सभी विभाग करें सामंजस्य के साथ कार्य:इन्द्रविक्रम सिंह

dm Indra vikram singh ias and vikramaditya singh Malik ias serious about drainage system in ghaziabad
dm Indra vikram singh ias and vikramaditya singh Malik ias serious about drainage system in ghaziabadप

गाजियाबाद। साहिबाबाद ड्रेनेज ओवरफ्लो समस्या के समाधान को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मंथन किया उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रांस हिंद्रांस क्षेत्र में जल्द से जल्द ओवरफ्लो की समस्या का निस्तारण किया जाए साथी जो भी क्षतिग्रस्त सिविल लाइन है उसको दुरुस्त किया जाए।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की उपस्थिति में साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित विभाग यूपी सीडा, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, यूपीपीसीबी तथा नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में तुलसी निकेतन से होते हुए शाहदरा तक जाने वाले ड्रेनेज के बारे में चर्चा हुई। ड्रेनेज का डायवर्ज़न करते हुए ओवरफ्लो की रोकथाम की योजना बनाई गईl

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया बतय्या8 कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों की बैठक साहिबाबाद ड्रेनेज सिस्टम को लेकर हुई जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम तथा गाजियाबाद नगर निगम जलकल विभाग की टीम को संयुक्त सर्वे करने के लिए कहा गया है। शॉर्ट टर्म प्रोग्राम बनाते हुए ओवरफ्लो की रोकथाम के लिए कार्य करने की निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ-साथ यूपीपीसीबी के अधिकारियों को भी औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र जो की बिना जल शोधित करें ड्रेनेज में बहा रहे हैं कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों को संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए कहा गया है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम को अहम भूमिका निभाते हुए साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर करने की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।।बृज विहार व अन्य क्षेत्र में डैमेज लाइनों को शीघ्र व्यवस्थित करने के लिए मुख्य रूप से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिसके कारण हो रहे ओवरफ्लो से क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी शीघ्र कार्यवाही के लिए कहा गया है, जल निगम के चीफ आरके पंकज ने बृज विहार की 237 मीटर,1400एमएम की लाइन को दुरस्त करने के लिए टीम को कहा है जिससे साहिबाबाद ड्रेनेज में बहुत अधिक ओवरफ्लो की समस्या का समाधान होगा निर्णय लिया गया है, मौके पर सभी संबंधित अधिकारी जी एम गाजियाबाद नगर निगम, चीफ जल निगम व अन्य उपस्थित रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *