गाजियाबाद (23 जून 2020)- राजेंद्र नगर स्थित ईएसआई और मरियम नगर स्थित सेंट जोसफ अस्पताल के बाद बुधवार से मोदीनगर में निवाड़ी रोड पर स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल में 250 बेड का कोविड-19 अस्पताल शुरू किया जाएगा मंगलवार को जिला अधिकारी (डीएम) अजय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार किए गए एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।इस मौके पर जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की तैयारियों और संचालन के समय मानकों का अक्षरशः पालन किया जाए ताकि कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने मौके पर ही चिकित्सा अधिकारियों को डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मूल-भूत सुविधाओं जैसे पीने का पानी, विद्युत आपूर्ति के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। अस्पताल परिसर की निगरानी के लिए 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा न आए, इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था की गयी है। मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी नगर को जिला अधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में साफ पीने के पानी की व्यवस्था रहे एवं पानी की टंकियों को अच्छी तरह से विसंक्रमित कराने के उपरांत ही प्रयोग में लाया जाए।डीएम ने मौके पर उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को लाने व ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था रहे, ताकि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो। मरीजों को समय से उपचार मिलने में कोई दिक्कत न आए निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ अपर जिलाधिकारी नगर, तहसीलदार मोदीनगर और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Tags:AJAY SHANKAR PANDEYdmdm ajay shankar pandeydm ghaziabadesiGHAZIABADHospitalinspectedinspected esi hospital ghaziabadinspected esi hospital in ghaziabad