गाजियाबाद (23 जून 2020)- ईएसआई अस्पताल व संतोष अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के उस समय चेहरे चमक उठे जब जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने ऑनलाइन उनका हाल चल पूछा । जिलाधिकारी ने उनकी कोरोना से लड़ने के लिए हिम्मत भी बढ़ाई ।
दरअसल जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को अपने कैम्प कार्यालय पर संतोष अस्पताल में भर्ती निशांत को ऑनलाइन सम्पर्क किया जब उन्होंने बताया कि मैं डीएम गाजियाबाद बोल रहा हूं तो निशांत के चेहरा एकदम चमक उठा और उसने तत्काल नमस्ते की ।इसके बाद डीएम ने उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के में जानकारी हासिल की । इतना ही नहीं निशांत ने बताया कि उन्हें अस्पताल में कोई परेशानी नहीं है और उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन डीएम ने फिर भी उनसे कहा कि यदि कोई समस्या पेश आये तो वह सीधे उन्हें जानकारी दे सकते है । इसके बाद उन्होंने विमला गुप्ता को फोन मिलाया तो उनके बेटे ऑनलाइन मिले । डीएम में विमला गुप्ता की तबियत की जानकारी और उनके पुत्र कों एक गार्जियन की तरह समझाया और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की । उन्होंने ईएसआई अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों से ऑनलाइन बात की और हाल चाल लिया ।