
गाजियाबाद(17 नवंबर 2019)- संजय नगर सेक्टर 23 स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल परिसर में आज स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के 16 सौ बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। वार्षिकोत्स्व का थीम ए फीलिंग ऑफ़ जॉय था । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक श्रीमती मृगांका सिंह ने अभिभावकों के साथ दीप जलाकर किया । इसके बाद नन्हें -मुन्नों ने सरस्वती वंदना की शानदार ढंग से प्रस्तुति की। इस मौके पर जहां एक और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर किताबे बोलती हैं कार्यक्रम द्वारा किताबों की महत्ता बड़े मनोरंजक रूप से प्रस्तुत की। आज की परिस्थितियों में बच्चों ने माता पिता दोनों को ही सजग करने के लिए उनके नाम बड़ा कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए छात्र-छात्राओं में देशभक्ति का जोश देखने को मिला। उत्सव में विद्यालय की श्रीमती प्रधानाचार्य प्रिया ढल, रेणुका शर्मा, उपप्रधानाचार्य ऋचा लॉ आदि उपस्थित रहे ।