cyber crime गाजियाबाद(15 दिसंबर 2024) फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप लिंक के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट बनाकर फ़र्ज़ी शेयर ट्रेडिंग करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने एक व्यक्ति से 23.45लाख रुपये को ठगी की थी।
इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी सच्चिदानन्द बताया कि आरोपी निवासी इंदिरापुरम गाज़ियाबाद फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर, वहां से लिंक के जरिये से शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट से फ़र्ज़ी शेयर ट्रेडिंग से दो युवकों ने 23.45 लाख रुपये की ठगी की है । फ़र्ज़ी शेयर ट्रेडिंग के लिए आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर घटना को अंजाम दिया। इस फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप/वेबसाइट पर शेयर ट्रेडिंग के लिए झांसा देकर, विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करवाया । जब इन ट्रेडिंग से कमाया हुआ पैसा पीडित राहुल निगम ने निकालने का प्रयास किया, पैसा नहीं निकाल पाने पर उन्हे अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का पता चला । राहुल निगम ने सात नवंबर को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग दर्ज कराया था । अभियोग की विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर रविवार को मामले के आरोपी तथा को कोतवाली क्षेत्र गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दूध का व्यापार करता है। उसने अपने मित्र के कहने पर बैंक ऑफ इंडिया में अपना बैंक खाता खुलवाया तथा कमीशन पर खाता को को दे दिया । गाज़ियाबाद निवासी दो अन्य लोगों के लिए काम करता है । ये लोग साइबर अपराध को अजांम देकर पीड़ित से पैसे दूसरे खातों में ट्रान्सफर करवा कर निकाल लेते हैं । इन लोगों ने राजनगर एक्सटैन्शन में इस काम के लिए एक ऑफिस भी खोल रखा है । ये लोग एक बड़े गैंग का हिस्सा हैं, जो विदेशों में बैठ कर सोशल मीडिया पर अधिक लाभ का लालच देने वाले विडियो दिखा कर फ़र्ज़ी शेयर ट्रेडिंग एप/ वैबसाइट बनाकर, लोगों को डाउनलोड करवा कर, फर्जी शेयर ट्रेडिंग करवाने के नाम पर उनके पैसे अलग अलग बैंक खातों में जमा करवा लेते हैं । अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है, इन दोनों के संबंध विदेश में बैठे अपराधियों से हैं ।
आरोपियों के कब्जे से एक मोबाईल फोन सैमसंग रंग लाइट ब्लू,एक मोबाइल एप्पल आइ फोन रंग डार्क ब्लू और शेयर ट्रेडिंग फ़्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल एप भी बरामद कर लिया गया है।