Crime News गाजियाबाद(9दिसंबर2024) सोमवार को क्राइम ब्रान्च पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 लाख रूपये कीमत की ग़ैरक़ानूनी अग्रेजी शराब आईशर कैन्टर के साथ बरामद करने का दावा किया है।
एडीसीपी सचिदानंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह चंडीगढ, पंजाब की अवैध अग्रेंजी शराब की तस्करी करता है। तस्कर आईसर कैन्टर में चंडीगढ, पंजाब से तस्करी कर ले जाई जा रही कुल 210 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ पर गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि वह 5 वीं पास है। करीब 5-6 वर्ष पहले वह एक शराब तस्कर जो रेवाडी हरियाणा का रहने वाला है उसके सम्पर्क मे आया वह बिहार सरकार के राज्य मे शराब की बिक्री बैन किये जाने के चलते हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब तस्करी करके बिहार सप्लाई करता था, जिसमें उसको काफी फायदा होता था। पूछताछ पर उसने यह भी बताया उसका साथी नरेश बिहार की पार्टियों को जानता है। ये दोनों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की बनी हुई शराब को आईसर कैन्टर में नीचे लोड करके उसके ऊपर खाद, नमक, मुर्गी के दाने आदि की बोरियों को लाद देते है और तिरपाल से ढककर बाँध देते है। शराब से लदी गाडी को तस्करी के लिए लेकर चलने से पहले ये लोग अपने-अपने मोबाइल बन्द कर लेते है तथा नरेश एक छोटी गाडी से आईसर कैन्टर के थोडा आगे या पीछे रहकर बिहार तक जाता है। इस बार भी नरेश शराब की गाडी के साथ में था जिसकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी अवैध शराब तस्करी करने से मिले रूपयों से अपने घर के खर्चे व अपने शौक पूरे करता है।