ghaziabad news गाजियाबाद(16 मई 2023) सोमवार की रात में आबकारी विभाग ने मुरादनगर के खादर इलाके के कई गांवों में छापेमारी की। विभाग की टीम ने वहां से एक हजार किलो ग्राम लहन तथा 65लीटर कच्ची शराब और कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश शासन और आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतःअंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आबकारी टीम गाजियाबाद ने थाना लोनी और थाना मुरादनगर क्षेत्र में मथुरापुर, समशेरपुर, भूपखेडी हिंडन खादर क्षेत्रों छापामार करवाई की । इस दौरान करीब 65 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 1000 किलोग्राम लहन बरामद हुआ।अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 2 मुकदमे पंजीकृत किये गये।
#dmghaziabad #rakeshkumarsingh #excisecommissioner #illicitliquor #oppositionnews