
covid medicine news: कोरोना की दवाई और ज़मीनी सच्चाई!
न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा है। बाबा रामदेव ने कोरोना जैसी घातक बीमारी का इलाज और उसकी दवाई की खोज करने का दावा किया है। पंतांजलि और बाबा रामदेव की टीम ने कोविड-19 यानि कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवाई बनाने का ऐलान किया है। बाबा रामदेव का दावा है कि यह एक ऐतिहासिक पल है। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने भी दवाई के बारे में विस्तार से बताया। इस सबके बीच सरकारी स्वास्थ सेवाओं पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली के तीन अस्पतालों के बारे बताया है कि कोरोड़ों रुपय की लागत से बने ये तीनों अस्पताल तैयार हैं लेकिन सरकार इनको जनता के लिए नहीं खोल रही है। एक तरफ जबकि पूरा देश कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं को तरस रहा है दूसरी तरफ लगभग 2600 बैड वाले इन तीनों अस्पतालों के बारे में कांग्रेस ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। आइए देखते हैं इसी सब पर आज का न्यूज विद आजाद खालिद।#covidmedicine #covid_medicine_news #patanjalimedicine #corona_medicine #azadkhalid #newswithazadkhalid