Breaking News

मुरादनगर में युवा दम्पत्ति ने मामूली झगड़े के बाद जहर खाकर दी जान

गाजियाबाद। मुरादनगर में मंगलवार को एक नव विवाहित दम्पत्ति ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की शादी तीन महीने पूर्व ही हुई थी। पुलिस में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

Suicide in Muradnagar ghaziabad
Suicide in Muradnagar ghaziabad

पुलिस के मुताबिक कुटी रोड मुरादनगर निवासी

शिवा की  22 वर्षीय पत्नी भावना  ने आपसी झगड़े में जहर खा लिया। पत्नी की हालत बिगड़ते देख पति शिवा (22 वर्ष) पुत्र दीपक  ने भी जहर खा लिया। भावना की प्राथमिक चिकित्सा केंद्र  में मृत्यु हो गई।

इसके बाद शिवा को संजयनगर रेफर किया गया। संजय नगर हॉस्पिटल में शिवा को भी चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया। फिर फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। दोनों के परिवार वाले मौके पर मौजूद हैं। दोनों की शादी तीन महीने पूर्व ही हुई थी। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। सूचना पर एसीपी मौके पर पहुंची।तब तक  शिवा होश में था तो एसीपी मसूरी ने उसकाबयान  दर्ज किया। बयान में  शिवा ने जहर खाने के पीछे की वजह पति-पत्नी का आपसी झगड़ा बताया।

— nh9 पर नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे —

किशोर के साथ दुष्कर्म, मदरसे का शिक्षक गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना अंकुर विहार पुलिस ने एक 13वर्षीय किशोर के साथ गंदा काम करने के आरोप में एक मदरसे के शिक्षक को गिरफ्तार किया है।

एसीपी भाष्कर वर्मा ने बताया कि  एक शख्स ने  डाबर तालाब चौकी में एक व्यक्ति ने  तहरीर दी गयी कि उसके 13 वर्षीय पुत्र के साथ जो कि  एक मदरसे में पढ़ता था । उसी मदरसे में पढ़ाने वाले साकिब मूल निवासी बिजनौर के ने दुष्कर्म किया गया है । पुलिस ने  तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गाजियाबाद। मुरादनगर में मंगलवार को एक नव विवाहित दम्पत्ति ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की शादी तीन महीने पूर्व ही हुई थी। पुलिस में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कुटी रोड मुरादनगर निवासी
शिवा की 22 वर्षीय पत्नी भावना ने आपसी झगड़े में जहर खा लिया। पत्नी की हालत बिगड़ते देख पति शिवा (22 वर्ष) पुत्र दीपक ने भी जहर खा लिया। भावना की प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में मृत्यु हो गई।
इसके बाद शिवा को संजयनगर रेफर किया गया। संजय नगर हॉस्पिटल में शिवा को भी चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया। फिर फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। दोनों के परिवार वाले मौके पर मौजूद हैं। दोनों की शादी तीन महीने पूर्व ही हुई थी। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। सूचना पर एसीपी मौके पर पहुंची।तब तक शिवा होश में था तो एसीपी मसूरी ने उसकाबयान दर्ज किया। बयान में शिवा ने जहर खाने के पीछे की वजह पति-पत्नी का आपसी झगड़ा बताया।
— nh9 पर नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे —
किशोर के साथ दुष्कर्म, मदरसे का शिक्षक गिरफ्तार
गाजियाबाद। थाना अंकुर विहार पुलिस ने एक 13वर्षीय किशोर के साथ गंदा काम करने के आरोप में एक मदरसे के शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
एसीपी भाष्कर वर्मा ने बताया कि एक शख्स ने डाबर तालाब चौकी में एक व्यक्ति ने तहरीर दी गयी कि उसके 13 वर्षीय पुत्र के साथ जो कि एक मदरसे में पढ़ता था । उसी मदरसे में पढ़ाने वाले साकिब मूल निवासी बिजनौर के ने दुष्कर्म किया गया है । पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *